नई दिल्ली, 26 नवंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर बढ़ता हुआ दिख रहा है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 44,489 नए मामले आने के बाद कुल मामलों की संख्या 92,66,706 हो गई है। 524 नई मौत के बाद कुल मौत की संख्या 1,35,223 हो गई है। कुल सक्रिय मामले 4,52,344 हो गए हैं। वहीं 36,367 नए डिस्चार्ज मामलों के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या अब 86,79,138 है।
वहीं दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 5,246 नए मामले, 5,361 रिकवरी और 99 मौत दर्ज की गई हैं। कुल मामले 5,45,787 हो गए हैं, जिसमें, 4,98,780 रिकवरी, 38,287 सक्रिय मामले और 8,720 मौत शामिल हैं।
No comments found. Be a first comment here!