नई दिल्ली, 09 मई, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बाद एक बार फिर से इसकी धीरे धीरे बढ़ती रफ़्तार ने देश में मुश्किल खड़ी कर दी है। पिछले कुछ दिनों से 3000 से अधिक कोरोना के नए मामले प्रतिदिन आ रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3207 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3410 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। वहीं 29 लोगों की पिछले 24 घंटों में कोरोना से मौत हो गई है। देश में अभी भी कोरोना के 20403 सक्रिय मामले हैं। वहीं देश में अभी तक कुल 1903490396 कोरोना वैक्सीन की डोज लोगों को दी जा चुकी है। जबकि कोरोना से अभी तक 524093 लोगों की मौत हो गई है।
No comments found. Be a first comment here!