नई दिल्ली, 28 दिसंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच भारत में कोरोना वायरस का कहर बेशक पहले से कम हुआ है लेकिन खतरा अब भी जारी है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20,021 नए मामले सामने आए हैं, इस दौरान 21,131 ठीक हुए और 279 मौत भी दर्ज की गई हैं। जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 1,02,07,871 हो गई है, जिसमें 97,82,669 रिकवरी, 2,77,301 सक्रिय मामले और 1,47,901 मौत शामिल हैं।