नई दिल्ली, 15 फरवरी, (वीएनआई) भारतीय विदेश मंत्रालय ने तुर्की के राष्ट्रपति रेसेए तैयप एर्डोगान तरफ से पाकिस्तान के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर पर जारी साझा बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
विदेश मंत्रालय ने आज सुबह एक आधिकारिक बयान जारी कर टर्की के नेतृत्व को जम्मू कश्मीर पर बात करने के लिए फटकारा है। विदेश मंत्रालय ने कहा, भारत, जम्मू कश्मीर के पर हर तरह के संदर्भ को खारिज करता है जो कि भारत का एक आतंरिक और अभिन्न हिस्सा है। हम टर्की के नेतृत्व से कहते हैं कि वह भारत के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप न करे और तथ्यों की सही समझ विकसित करे जिसमें पाकिस्तान की तरफ से भारत और इस क्षेत्र में आतंकवाद की वजह से पैदा बड़ा खतरा भी शामिल है।
गौरतलब है टर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्डोगान बीते शुक्रवार को पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली के सत्र को संबोधित किया। इसमें उन्होंने संकट के समय पाकिस्तान की तरफ से मिली मदद का शुक्रिया अदा किया। साथ ही कहा जम्मू कश्मीर पर भी बात की। एर्डोगान ने कहा है कि उनका देश इस मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ खड़ा है। साथ ही उन्होंने कश्मीर के मुद्दो को दोनों देशों के लिए चिंता का विषय बता दिया था। वहीं टर्की-पाकिस्तान की तरफ साझा घोषणापत्र पर भारत की तरफ से जो प्रतिक्रिया दी गई, उससे नाराजगी साफ पता चलती है।
No comments found. Be a first comment here!