नई दिल्ली, 14 जुलाई, (वीएनआई) भारत और पाकिस्तान के वरिष्ठ अधिकारियों की करतारपुर कोरॉडोर और इससे जुड़े तमाम तकनीकी मुद्दों को लेकर आज वाघा पर मुलाकात।
सूत्रों के अनुसार इस मुलाकात से पहले पाकिस्तान ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का पुनर्गठन किया है। इस कमेटी से खालिस्तान के नेता गोपाल सिंह चावला को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। गौरतलब है कि भारत ने गोपाल सिंह चावला के नाम पर आपत्ति जताई थी।
एक जानकारी के अनुसार पाकिस्तान का 20 सदस्यों का डेलीगेशन मुलाकात के लिए पहुंच रहा है। जिसमे पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉक्टर मोहम्मद फैसल भी शामिल हैं, इससे पहले दो अप्रैल को भारत और पाकिस्तान के के बीच इस मसले को लेकर दूसरे दौर की बैठक होनी थी, लेकिन इसे स्थगति कर दिया गया था।
No comments found. Be a first comment here!