नई दिल्ली, 14 जुलाई, (वीएनआई) भारत और पाकिस्तान के बीच करतारपुर कॉरिडोर को लेकर द्विपक्षीय बैठक हुई है। भारत और पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में करतापुर कॉरिडोर पर जारी गतिरोध को दूर करने की रणनीति पर चर्चा की गई।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के सामने श्रद्धालुओं के लिए वीजा मुक्त यात्रा की मांग रखी है। साथ ही साथ अपेक्षित उच्च मांग को देखते हुए 5,000 तीर्थयात्रियों को हर रोज गलियारे का उपयोग कर गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जाने की अनुमति दिए जाने का अनुरोध किया।
गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव एससीएल दास ने बैठक के बाद कहा कि भारत ने डेरा बाबा नानक और आसपास के इलाकों में बाढ़ को लेकर चिंता को पाकिस्तान से अवगत कराया है। वहीं तटवर्ती इलाकों में सड़क निर्माण का कार्य पाकिस्तान की तरफ से पूरा किया जा था। वहीं बैठक के बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता डॉ. मोहम्मद फैसल ने कहा कि 80 फीसदी मुद्दों पर दोनों देशों के बीच सहमति बन गई। अगली बैठक में बाकी मुद्दों को सुलझाने की कोशिश की जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!