नई दिल्ली, 07 नवंबर, (वीएनआई) भारत-इटली के बीच बीते शुक्रवार को हुए वर्चुअल शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने हिस्सा लिया। वहीं इस दौरान भारत और इटली के बीच कुल 15 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कोविड-19 के कारण मुझे मई में अपनी इटली यात्र टालनी पड़ी। सबसे पहले मैं इटली में कोरोना वायरस से कारण हुई क्षति के लिए मेरी तरफ से और भारत के सभी नागरिकों की तरफ से संवेदना प्रकट करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि विश्व के अन्य देश कोरोना वायरस को जान ही रहे थे समझने की कोशिश कर रहे थे तब आप इससे जूझ रहे थे।
गौरतलब है दोनों देशों के बीच हुए 15 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर से ऊर्जा, कारोबार, फिल्म निर्माण, जहाज निर्माण और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी जैसे विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ेगा। कुछ समझौते दोनों देशों के वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के बीच हुए। मेक इन इंडिया के तहत सहयोग बढ़ाया जाएगा। वहीं ये एमओयू दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से किए गए। इसके अलावा दोनों देशो ने वर्ष 2021 से वर्ष 2024 तक के लिए द्विपक्षीय रिश्तों का एजेंडा भी बनाया।
No comments found. Be a first comment here!