नई दिल्ली, 04 मार्च, (वीएनआई) चीन समेत कई देशो में दहशत फ़ैलाने वाले कोरोना वायरस से भारत में भी पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है। वहीँ इटली से आए 17 पर्यटकों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने आज कहा कि इटली के 21 टूरिस्ट भारत आए थे। इसमें से 17 लोगों में कोरोना पाया गया है। उनके ग्रुप में एक भारतीय था, वह भी इसमें शामिल है। भारत में इस तरह कोरोना के अब तक 28 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें केरल के 3 मरीज ठीक हो चुके हैं।
गौरतलब है कल दिल्ली, हैदराबाद और जयपुर में एक-एक मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। नोएडा में कोरोना वायरस के संदेह में तीन बच्चों समेत जिन छह लोगों के नमूने लिए गए थे, उनकी जांच नेगेटिव पाई गई है।
No comments found. Be a first comment here!