नई दिल्ली, 25 जून, (वीएनआई) भारत दौरे पर आये सेशल्स के राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात के बाद भारत और सेशल्स के बीच असम्पशन आइलैंड पर नौसेना अड्डा बनाने को लेकर आज एक महत्वपूर्ण सहमति बनी। सेशल्स के राष्ट्रपति की भारत यात्रा के दौरान यह सहमति काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि कुछ दिन पहले ही सेशल्स ने भारत के साथ नौसैनिक अड्डा बनाने के समझौते को रद्द करने का ऐलान किया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेशल्स के राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद कहा कि हम एक-दूसरे के अधिकारों की मान्यता के आधार पर असम्पशन आइलैंड प्रॉजेक्ट पर मिलकर काम करने को सहमत हुए हैं। वहीं सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉरे ने कहा कि असम्पशन आइलैंड प्रॉजेक्ट पर चर्चा हुई और हम एक-दूसरे के हितों का ध्यान रखते हुए साथ मिलकर काम करेंगे। गौरतलब है सेशल्स के राष्ट्रपति डैनी फॉरे ने अपनी भारत यात्रा से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि जब वह भारत आएंगे तो प्रधानमंत्री मोदी के साथ असम्पशन आइलैंड प्रॉजेक्ट को लेकर कोई चर्चा नहीं करेंगे। सेशल्स का यह कदम भारत के कूटनीतिक प्रयासों के लिए असफलता के तौर पर देखा जा रहा था। हालांकि अब दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है और भारत के लिए सामरिक तौर पर यह अच्छी खबर है।
No comments found. Be a first comment here!