जम्मू, 30 अगस्त (वीएनआई)| भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर आज गोलीबारी हुई। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया।मेहता ने कहा, पाकिस्तानी सेना ने बगैर उकसावे के छोटे और स्वचालित हथियारों व मोर्टार से सुबह करीब 10.30 बजे गोलीबारी शुरू की। दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। भारतीय सेना प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई कर रही है।
No comments found. Be a first comment here!