नई दिल्ली, 15 मार्च, (वीएनआई) कांग्रेस पार्टी के लिए राज्य दर राज्य विधायकों के स्तीफे का दौर जारी है, अब मध्य प्रदेश के बाद गुजरात में कांग्रेस पार्टी के चार विधायकों ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
विधानसभा स्पीकर राजेंद्र त्रिवेदी ने इस बात की पुष्टि करते कहा कि उन्हें कांग्रेस के चार विधायकों का इस्तीफा प्राप्त हुआ है। गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के दो विधायकों के इस्तीफे की खबर सामने आई थी। वहीँ गुजरात कांग्रेस के विधायक वीरजीभाई थुम्मर ने बताया कि इस तरह की अफवाह सामने आ रही है, लेकिन पार्टी को अभी तक किसी भी विधायक का इस्तीफा नहीं मिला है। विधायक सोमभाई पटेल कल रात तक कांग्रेस के संपर्क में थे। मैंने जेवी काकड़ियो को संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है। सूत्रों के अनुसार कांग्रेस के दो विधायक सोमभाई पटेल और जेवी काकड़िया ने इस्तीफा दे दिया है।
No comments found. Be a first comment here!