वाशिंगटन,28 जुलाई (वीएनआई) अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि अमेरिका का यह चुनाव लेफ्ट बनाम राइट नहीं है या रिपब्लिकन बनाम डेमोक्रैट नहीं है बल्कि यह लड़ाई निराशावाद, नफरत के सोच के खिलाफ आशावाद, और प्यार की सोच से है. सुश्री हिलेरी क्लिंटन के अपनी पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति चुनाव का प्रत्याशी घोषित किये जाने पर उन्होने कहा कि अमेरिका के भविष्य के लिए वे पहले से ज्यादा आशान्वित है.उन्होने कहा 'मुझे लगता है कि हिलेरी मुझसे तथा पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से अच्छी राष्ट्रपति साबित होगी'.
डेमोक्रेटिक नैशनल कन्वेंशन को संबोधत करते हुएओबामा ने कहा कि इस चुनाव में केवल एक ही व्यक्ति दौड़ में है और वह हैं हिलरी क्लिंटन जो यूएस की अगली राष्ट्रपति होने जा रहीं हैं. उन्होंने कहा कि अमेरिका का यह चुनाव लेफ्ट बनाम राइट नहीं है या रिपब्लिकन बनाम डेमोक्रैट नहीं है बल्कि यह लड़ाई निराशावाद की आशावाद, नफरत और प्यार की सोच से है.
उन्होंने कहा ' मुझे पता है कि हिलरी तब तक चैन की सांस नहीं लेंगी जब तक वह इस्लामिक स्टेट की बुराई खतम न कर दे. वह अगली कमांडर इन चीफ बनने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. उन्होंने कहा कि मैं आपसे फिर से वही करने का आग्रह कर रहा हूं जो आपने मेरे लिए किया है जिस प्रकार आप लोगों ने मुझे यहां तक पहुंचाया, हिलरी को भी उसी तरह से समर्थन दें ताकि अमेरिका का कल्याण हो सके.
डॉनल्ड ट्रंप पर निशाना साधते हुए ओबामा ने कहा कि एक व्यक्ति क्या कहता है और क्या करता है इससे कभी अमेरिका नहीं बना बल्कि अमेरिका को सभी अमेरिकियों की उपलब्धियों ने बनाया है. उन्होंने कहा कि डॉनल्ड ट्रंप के पास न तो कोई वास्तविक योजनाएं हैं औऱ न ही उनके पास कोई तथ्य मौजूद होते हैं. अमेरिका पहले से ही महान है इसकी महानता ट्रंप पर निर्भर नहीं करती है. मैंने अमेरिका के सभी क्षेत्र के नागरिकों से मुलाकात की है जो मानते हैं कि हम एक साथ है तभी मजबूत हैं.
बराक ओबामा ने कहा, जीत के लिए लोगों को डॉनल्ड ट्रंप डरा रहे हैं. उन्होंने कहा कि डॉनल्ड ट्रंप किसी समस्या का समाधान नहीं सुझा रहे हैं, वह बस केवल लोगों को डरा रहे हैं. फांसीवादी और जिहादी या ऐसी सोच रखने वाले राजनेता के हाथों में अंत में असफलता ही आएगी.
ओबामा ने कहा कि ऐसा इंसान जिसने 70 साल लोगों के लिए कभी कोई काम नहीं किया क्या आप लोगों में से किसी को लगता है कि वह अचानक से आपका चैंपियन और हीरो बन सकता है. लोकतंत्र साल के 365 दिन काम करता है, न केवल चुनाव के समय.
ओबामा ने अपने दो कार्यकाल की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि हमने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया और ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने में सफल हुए. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं अलग-अलग धर्मों, मूल के अमेरिकयों को देख रहा हूं, उनका यही विश्वास है कि वे एक साथ मजबूत हैं.वी एन आई