नई दिल्ली, 01 फरवरी, (वीएनआई) वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज देश का आम बजट पेश करेंगी। लेकिन बजट से पहले हीरानंदानी ग्रुप के सीएमडी एन हीरानंदानी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि मैंने भी इस तरह का तरलता संकट पहले कभी नहीं देखा।
हीरानंदानी ने कहा कि मैंने कभी भी बाजार में लिक्विडिटी की किल्लत नहीं देखी। उन्होंने कहा कि बजट कितना भी अच्छा हो, जब तक कैश फ्लो नहीं बढ़ेगा, आर्थिक हालात ठीक नहीं हो सकते। अगर तंत्र को बेहतर रूप से आगे बढ़ाना है तो उसे पहले पटरी पर लाना होगा, लिहाजा देखना होगा कि बजट में इसके लिए क्या प्रावधान किया जाता है।
गौरतलब है वित्त मंत्री के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि देश की आर्थिक विकास की रफ्तार काफी धीमी है, लिहाजा वित्त मंत्री अपने बजट में देश की अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर लाने के लिए क्या कदम उठाती हैं। इसपर हर किसी की नजर रहेगी। उनके इस बजट से देशभर के लोगों को बड़ी उम्मीद है।
No comments found. Be a first comment here!