जीएसटी परिषद की बैठक में दोहरे नियंत्रण को लेकर अब भी नही बनी बात
नई दिल्ली,२३ दिसंबर (वी एन आई) वस्तु एवं सेवा कर -जी एस टी परिषद की ्सातवी बैठक में आज यहा जीएसटी कानून, आईजीएसटी कानून और जीएसटी मुआवजा कानून पर चर्चा की गई, बैठक में राज्यों को दिए जाने वाले मुआवजे को लेकर कुछ हद तक सहमति बन गई है, लेकिन दोहरे नियंत्रण पर सहमति नहीं बन पाई. सरकार इस पर सभी राज्यों की सहमति बनाने की लगातार कोशिश कर रही है.
22-23 दिसंबर को चली परिषद के बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि जीएसटी परिषद की बैठक में राज्यों के मुआवजे को लेकर सहमति बनाने की कोशिश की गई है. उन्होंने बताया कि अन्य सभी मुद्दोें पर लगभग सहमति बन चुकी है. उन्होंने बताया कि केन्द्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) और राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) पर प्रारंभिक ड्राफ्ट तैयार किया गया है.
अरुण जेटली ने कहा कि अधिकांश मुद्दों को हल कर लिया गया है. इसके सशक्तिकरण और दोहरे नियंत्रण को लेकर बात चल रही हैं. जीएसटी लागू होने के बाद राज्यों को होने वाले राजस्व के नुकसान की भरपाई हर दो माह में की जाएगी, इस पर सहमति बनी है. मुआवजे का प्रारंभिक ड्राफ्ट तैयार करके उसे मंजूर किया गया है