नई दिल्ली, 18 जुलाई, (वीएनआई) केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी की मोदी सरकार ने आज गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा देते हुए गन्ने के समर्थन मूल्य में इजाफा कर दिया है। गन्ने का समर्थन मूल्य 255 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 275 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।
केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में इस पर फैसला लिया गया। इससे पहले सरकार ने इसी महीने खरीफ की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने का फैसला लिया था। इस फैसले में सरकार ने धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 200 रुपए प्रति क्विंटल तक बढ़ाया था। केंद्रीय कैबिनेट गन्ना किसानों खास तोहफा देते हुए गन्ने के समर्थन मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल का इजाफा करने का फैसला किया है। इस मामले में खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय की ओर से कैबिनेट को प्रस्ताव भेजा गया था। इसमें गन्ने की कीमत में 20 रुपए प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी का प्रस्ताव किया गया था।
गौरतलब है कि गन्ने का दाम हर साल इसकी खेती का सीजन शुरू होने से पहले घोषित किया जाता है। इसे एफआरपी कहते हैं। चीनी मिल इस कीमत पर किसानों से गन्ना खरीदती है। हालांकि इसमें एक शर्त भी रहती है। इसके मुताबिक किसानों को नई कीमत का फायदा 10 प्रतिशत रिकवरी होने के बाद ही मिलेगा।
No comments found. Be a first comment here!