नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) दुनियाभर में आज 14 मई को मनाये जा रहे मदर्स डे पर दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने एक स्पेशल डूडल बनवाया है।
मदर्स डे मां के प्यार और योगदान को सम्मान देने का दिन है। ये दिन सिर्फ मां के प्यार के जश्न तक सीमित नहीं है। वहीं गूगल डूडल ने एनिमल फैमिली थ्रोबैक पिक्स की मदद से अपने बच्चों के साथ मां के खूबसूरत रिश्ते के अलग-अलग पहलुओं को दिखाया है। इस डूडल में दर्शाया गया है कि एक मां का अपने बच्चे के लिए प्यार सिर्फ एक मानवीय चीज नहीं है, मां किसी भी रूप में हो, चाहे वह इंसान हो या हाथी, सांप, पक्षी आदि जैसे अन्य जीवों में हो, उसका प्यार अरने बच्चों के लिए एक जैसा होता है।
No comments found. Be a first comment here!