नई दिल्ली,4अप्रैल(अनुपमाजैन/वीएनआई) शहीद तंजील अहमद के परिजनों को केजरीवाल सरकार ने एक करोड़ का मुआवजा देने का एलान किया है.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तंजील पर हमले की निंदा की,वे कल इस शहीद के अंतिम संस्कार मे शामिल हुए.उनकी कल जामिया स्थित शमशान गृह मे पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संसकार कर दिया गया
इंडियन मुजाहिद्दीन जैसे आतंकी संगठनों के नेटवर्क और गतिविधियों का खुलासा करने वाले एनआईए के अधिकारी मोहम्मद तंजील अहमद को दो अज्ञात बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर मार डाला था। वे जब मुरादाबाद मे अपने एक परिजन के विवाह समारोह से देर रात कार् मे परिवार के साथ लौट रहे थे तो बदमाशो ने उन पर गोलियॉ बरसाई. हमले मे उनकी पत्नि भी घायल हुई जिनका अस्पताल् मे इलाज चल रहा है. केन्द्र सरकार ने भी उनके परिजनो को मुआवजा देने और परिवार को सहायता दिये जाने की घोषणा की है.वी एन आई