नई दिल्ली, 10 जनवरी, (वीएनआई) पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एक जानकारी के अनुसार मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम ने भगौड़े आरोपी ऋषिकेश देवडीकर को बीते गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। उसे झारखंड के धनबाद शहर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ऋषिकेश के घर पर अन्य तथ्यों और सबूतों के लिए तलाशी कर रही है। न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने आज रिषिकेश को पेश किया जाएगा।
गौरतलब है बेंगलुरू की एसआईटी की टीम में आईपीएस एमएन अनुचेथ, डिप्टी एसपी रंगप्पा, इंस्पेक्टर राजा शामिल हैं, जिन्हें केंद्र गृहमंत्री पदक दिया गया था। टीम को 25 लाख रुपए का सम्मान कर्नाटक सरकार ने भी दिया था और केंद्र सरकार से एसआईटी की टीम को सम्मानित करने की सिफारिश की थी।
No comments found. Be a first comment here!