नई दिल्ली, 14 नवंबर, (वीएनआई) पंजाब में पठानकोट के माधोपुर इलाके में चार संदिग्ध एक इनोवा गाड़ी को छीनकर फरार हो गए हैं। जिसके बाद पंजाब में हाई अलर्ट जारी हो गया है।
इन चारों को इससे पहले पंजाब-जम्मू माधोपुर सरहद पर देखा गया था। सिल्वर कलर की जिस इनोवा गाड़ी को लेकर ये चारों फरार हुए हैं, उसका नंबर JK02AW 0922 है। किसी भी खतरे की आशंका को देखते हुए पंजाब में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही गुरदासपुर-पठानकोट में भी नाकाबंदी कर दी गई है। पंजाब पुलिस ने इन चारों संदिग्धों की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
No comments found. Be a first comment here!