जम्मू, 18 अक्टूबर (वीएनआई)| पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में आज नियंत्रण रेखा पर संघर्ष विराम उल्लंघन के दौरान चार स्थानीय नागरिक घायल हो गए।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि घायलों में तीन मजदूर और एक महिला शामिल हैं, जो मनकोटे इलाके के रहने वाले हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि पाकिस्तानी सेना ने सुबह 7.30 बजे पुंछ और राजौरी जिले में बेसबब और अंधाधुंध फायरिंग की।
पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी में मोर्टार, स्वचलित और छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया। वे पुंछ के मनकोटे और बालाकोटे इलाकों के 18 गांवों और राजौरी में मांजकोट में भारतीय स्थानों को निशाना बना रहे थे। इस गोलीबारी में कुछ पशु भी मारे गए हैं। नियंत्रण रेखा के उस पार से गोलाबारी में दो निजी वाहन और एक बिजली ट्रांसफॉर्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारतीय चौकियों ने भी इस हमले का जोरदार और कारगर ढंग से जवाब दिया।
No comments found. Be a first comment here!