तीज उत्सवो मे झूला झूलती और मेंहदी लगवाती विदेशी मह्लाये और पगड़ियॉ बंधवाते पुरूष ......

By Shobhna Jain | Posted on 29th Jul 2017 | देश
altimg
नई दिल्ली, 29जुलाई (वी एन आई) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में इन दिनों राजस्थानी परिवेश के तीज उत्सवों मे बड़ी तादाद मे विदेशी पर्यटक ्झूला झूलते और विदेशी महिलाये भर भर हाथ मेंहदी लगवाते अय्र हरी लाल चूडियॉ पहनते और माथे पर सतरंगी बिंदियो के डिजायन बनवाती नजर आती है राजस्थान और उत्तर भारत सहित दिल्ली में विभिन्न स्थानों पर सरकारी और गैर सरकारी संगठनों द्वारा तीज उत्सवों का पारंपरिक ढंग से आयोजन किया गया है। इनमे भारतीय महिलाओ के साथ विदेशी महिलाएं राजस्थान की सतरंगी लहरियां, बगरू, सांगानेरी,बंधेज आदि डिजाइनों की साड़ियां अन्य पारम्परिक परिधान ,आभूषण आदि पहन कर इन उत्सवों में झूला झूलती नजर आ रही है। उनके विदेशी पुरूष साथी पगड़ियॉ बंधवाते और राजस्थानी लोक संगीत की धुनों पर थिरकते दिखाई दे रहे है। चारो ओर राजस्थानी परिवेश,लोक संगीत,नृत्य, हस्तशिल्पियों की धूम है। महिलाओं में राजस्थान की मेहंदी हाथों पर लगवाने की होड़ भी देखी जा रही है। दिल्ली हाट में राजस्थान के फूड कोर्ट पामणा के संचालक लोकेश गोपालजी देसाई ने बताया कि तीज पर राजस्थान के स्वादिष्ट व्यंजनों की मांग बढ़ जाती है। खासकर राजस्थानी घेवर, मालपुए और रबड़ी के साथ साथ राजस्थानी कचोरी,दाल बाटी और चूरमा आदि के लिए काफी लोग आ रहे है। महिलाओ में राजस्थानी चूड़ियां व श्रृंगार के अन्य सामान खरीदने की भी होड़ दिख रही है। तीज उत्सवों में राजस्थानी कलाकारों द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम,कठपुतली प्रदर्शन ,मेहंदी प्रतियोगिता और हाट बाजार आदि के आयोजन हो रहे है। नई दिल्ली स्थित राजस्थान पर्यटन विभाग की अत्तिरिक्त निदेशक डा गुरजीत कौर ने बताया कि राजस्थानी लोक कलाकारों के दलांे ने दिल्ली हाट जनकपुरी और आईएनए के साथ ही भारतीय पर्यटन कार्यालय में भी शानदार प्रस्तुतिया देकर दर्शकों का मन मोहा है । उल्लेखनीय है कि राजस्थान पर्यटन विभाग ने दिल्ली पर्यटन विभाग और भारत सरकार के वस्त्रा मंत्रालय के अधीन संचालित दिल्ली हाट के सहयोग से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रा दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में तीज उत्सव के कार्यक्रम आयोजित किये है। दिल्ली हाट,पीतमपुरा में भी सांस्कृतिक संध्या और तीज उत्सव का आयोजन किया गया है। ...........

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

आज का दिन :
Posted on 6th Nov 2017
Today in history
Posted on 13th Feb 2021
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india