न्यूयॉर्क, 11 सितम्बर, (वीएनआई) देश की राजधानी में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन के पूरा होने पर अब भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया है कि जी-20 समिट में लिए गए पांच अहम फैसले कौन-कौन से हैं।
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि हमने नए विचार सामने लाने और मतभेदों को मिटाने का काम किया है। हमने जी-20 शिखर सम्मेलन का पूरा ध्यान ग्लोबल साउथ पर रखा था। उन्होंने लिखा है, ''जी20 शिखर सम्मेलन और इसकी द्विपक्षीय बैठकें आज नई दिल्ली में संपन्न हुईं। नई दिल्ली घोषणा से पता चलता है कि हमारी अध्यक्षता विचारों को सामने रखने, वैश्विक मुद्दों को आकार देने, विभाजन को पाटने और आम सहमति बनाने में सक्षम थी। हमने ग्लोबल साउथ पर फोकस बनाए रखा। हमने समसामयिक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए अपनी सभ्यतागत विरासत का प्रदर्शन भी इस दौरान किया है। उन्होंने आगे लिखा, हमने वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन और भारत-मध्य पूर्व-यूरोप इकॉनमिक कॉरिडोर (आईएमईसी) जैसे ऐतिहासिक पहलों की भी शुरुआत की है।
विदेश मंत्री ने अपने पोस्ट में जी-20 समिट से सामने आए पांच अहम फैसलों के बारे में भी बताया है। जो इस प्रकार है :-
1. ग्रीन डेवलपमेंट पैक्ट
2. एक्शन प्लान ऑन ससटेनेबल डेवलपमेंट
3. भ्रष्टाचार विरोधी पर उच्च स्तरीय सिद्धांत
4. डिजिटल इंफ्रॉस्ट्रक्चर के लिए सपोर्ट
5. बहुपक्षीय विकास बैंकों में सुधार
No comments found. Be a first comment here!