नई दिल्ली, 16 सितंबर, (वीएनआई) मोदी कैबिनट बैठक की बैठक के अगले दिन वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज बैड बैंक यानी नेशनल एसेट रीकंस्ट्रक्शन कंपनी को मंजूरी दे दी है।
निर्मला सीतारमण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बैड बैंक जिसे असेट री-कंस्ट्रक्शन कंपनी कहते हैं उनका ऐलान किया। वित्त मंत्री ने आगे कहा कि सरकार ने बीते पांच सालों में 5 लाख करोड़ से ज्यादा की रिकवरी की है। साल 2018 से अब तक 3 लाख करोड़ से ज्यादा रिकवरी की गई । उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा उठाए गए इन कदमों से बैंकों की वित्तीय स्थिति को सुधारने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि जहां 2018 में 21 में से केवल दो बैंकों को मुनाफा हुआ था तो वहीं साल 2021 में सिरप दो बैंकों को नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि बैड बैंक को स्थापित करने का काम भारतीय बैंक संघ यानी आईबीए करेगी। बैंड बैक लोन के लिए सहमत मूल्य का 15 फीसदी नकद में भुगतान करेगा, जबकि बाकी की 85 फीसदी सरकार की गारंटी वाली सिक्योरिटी रिसीट में होगा।
गौरतलब है बजट के दौरान ही वित्त मंत्री न बैड बैंक की घोषणा की थी। वहीं सरकार ने बैड बैंक को 30600 करोड़ की गारंटी दी है।
No comments found. Be a first comment here!