जम्मू, 30 जून, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही बारिश के कारण जगह जगह भूस्लखन की खबर आ रही हैं। वहीं खराब मौसम के कारण से अमरनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया गया है।
लगातार हो रही बारिश के कारण झेलम नदी अपने उफान पर है। अनंनत नाग जिले में यह नदी खतरे के 21 फीट के निशान से ऊपर बह रही है। वहीं, ज्यादा बारिश के कारण पहलगाम रूट पर भी लगातार भूस्लखन की खबर आ रही हैं। जबकि आज श्रीनगर में खराब मौसम के कारण सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। प्रशासन ने इलाके के अधिकारियों को इस बारे में चेतावनी जारी की है। कश्मीर में बाढ़ के कहर को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
No comments found. Be a first comment here!