सरायकेला, 14 जून, (वीएनआई) झारखंड के सरायकेला में नक्सलियों ने गश्त करके लौट रही पुलिस टीम हमला कर दिया, जिसमे पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। हमले के बाद नक्सली पुलिस टीम के हथियारों के साथ फरार हो गए।
झारखंड के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक और प्रवक्ता मुरारी लाल मीणा ने बताया कि शाम को गश्त पर निकले पुलिस जवानों के दल को नक्सलियों ने बंगाल की सीमा के निकट तिरुलडीह थाना क्षेत्र में जंगलों में चारों ओर से घेर लिया और अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे गाड़ी में सवार दो सहायक पुलिस निरीक्षकों और तीन सिपाहियों की मौत हो गई जबकि वाहन चालक ने मौके से किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि हमलावर नक्सली जवानों के हथियार भी लूटकर अपने साथ ले गए।
वहीं नक्सली हमले के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री रघुबर दास ने हमले की निंदा करते हुए ट्विटर पर लिखा, सरायकेला में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों की शहादत को नमन। दुख की इस घड़ी में समस्त झारखंडवासी शहीदों के परिजनों के साथ हैं। हमारी सरकार नक्सलवाद को करारा जवाब दे रही है, हमारे जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!