नई दिल्ली,२६ नवंबर (वी एन आई)प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्यूबा के नेता फिदेल कास्त्रो के निधन पर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें 20वीं सदी की सबसे कद्दावर हस्तियों में से एक तथा भारत का ‘ महान मित्र’बताया है. प्रधानमंत्री ने आज ट्वीट किया ‘फिदेल कास्त्रो के निधन पर मैं क्यूबा की सरकार और जनता के प्रति गहरी संवेदनाएं जाहिर करता हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.’
उन्होंने लिखा ‘फिदेल कास्त्रो 20वीं सदी की सबसे कद्दावर हस्तियों में से एक थे. भारत अपने एक महान दोस्त के निधन पर शोकग्रस्त है.’ मोदी ने कहा कि भारत दुख की इस घड़ी में क्यूबा की सरकार और वहां की जनता के साथ है.वी एन आई