नई दिल्ली, 21 मई, (वीएनआई) भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने चार दिवसीय अमेरिकी दौरे पर 24 मई को रवाना होंगे। वह 28 मई को वापस भारत लौटेंगे।
भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज जानकारी देते हुए बताया कि, कोरोना संकट, वैक्सीन समेत दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर इस दौरे के दौरान चर्चा हो सकती है। गौरतलब है देश में कोरोना संकट के बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसी महीने ब्रिटेन का दौरा भी किया है। जी-7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए 3 मई को जयशंकर लंदन पहुंचे थे।