नई दिल्ली, 17 सितम्बर, (वीएनआई) मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिन परविदेश मंत्री एस जयशंकर ने विदेश मंत्रालय की उपलब्धियों को गिनाया है।
एस जयशंकर ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस कर कहा कि दुनियार में भारत की साख लगातार मजबूत हुई है। भारत की आवाज अब वैश्विक मंच पर कहीं ज्यादा सुनी जा रही है, चाहे वह जी-20 हो या जलवायु सम्मेलन। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल में बहरीन, मालदीव्स, रूस जैसे देशों का दौरा किया। इन सौ दिनों में कई देशों के साथ हमारे संबंध मजबूत हुए हैं। अफ्रीका के साथ संबंधों की मजबूती इस बात से दिखती है कि वहां 18 भारतीय दूतावास खोले जाने का काम चल रहा है।
जयशंकर ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ह्यूस्टन इवेंट के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है, ये भी एक सम्मान की बात है। उन्होंने कहा हमारे राष्ट्रीय नीति लक्ष्यों और विदेश नीति के लक्ष्यों के बीच का संबंध मजबूत हो गया है। सीमा पार से होने वाले आतंकवाद, अनुच्छेद 370 को हटाये जाने जैसे मुद्दे पर भारत के पक्ष से वैश्विक जगत को अवगत कराया गया।
No comments found. Be a first comment here!