नई दिल्ली, 30 मई, (वीएनआई) देश में कल ख़त्म हो रहे लॉकडाउन के चौथे चरण के बाद एक जून से शुरू हो रहे अनलॉक-1 को लेकर सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के बाद डीएमआरसी ने कहा है कि दिल्ली मेट्रो रेल सेवा के लिए यात्रियों को अभी और इंतजार करना होगा।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने अपने बयान में कहा है कि सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखते हुए मेट्रो सेवाओं को अगले नोटिस तक बंद रखने का फैसला लिया जा रहा है। गौरतलब है कि गृह मंत्रालय की ओर से आज 31 जून के बाद लॉकडाउन को लेकर दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। कंटेनमेंट जोन में 30 जून तक पूरी तरह लॉकडाउन रहेगा। वहीँ जिला प्रशासन केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों का ध्यान रखते हुए कंटेनमेंट जोन निर्धारित करेंगे। जबकि रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक सभी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक रहेगी और देशभर में कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के बाहर एक जून से सभी गतिविधियों को चरणबद्ध तरीके से खोलने के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं।
No comments found. Be a first comment here!