नई दिल्ली, 05 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर ने हेडक्वार्टर पर प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से ड्यूटी पर लौटने की अपील की है।
संयुक्त आयुक्त मध्य रेंज राजेश खुराना ने प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों के बीच जाकर कहा कि हम लोग अपना काम नहीं रोक सकते क्योंकि हम कानून के रखवाले हैं, कानून को लागू करने वाले हैं। ऐसे में कोई भी परिस्थिति हो हमें काम जारी रखना है। ऐसे में आप लोग काम पर लौटिए। उन्होंने आगे पुलिसकर्मियों को यकीन दिलाया कि उनके साथ इंसाफ होगा और जो भी वकील दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। हालांकि प्रदर्शनकारी पुलिसकर्मी लगातार 'हमें इंसाफ चाहिए' के नारे लगाते रहे। वहीं राजीव खुराना से पहले पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक भी यहां पहुंचे और प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों से शांति की अपील की।
गौरतलब है दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में बीते शनिवार को पुलिस और वकीलों के बीच हुई झड़प हो गई थी। जिसके बाद कभी वकील तो कभी पुलिसकर्मी सड़क पर उतरकर विरोध कर रहे हैं। आज सुबह से ही दिल्ली पुलिस के जवान आईटीओ स्थित पुलिस मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!