नई दिल्ली, 19 दिसंबर, (वीएनआई) दिल्ली समेत देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली में आज कई मेट्रो स्टेशनों को बंद करना पड़ा। वहीं कुछ इलाकों में मोबाइल सेवाएं भी घंटों तक पूरी तरह बंद रहीं।
एक जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस ने नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर टेलिकॉम ऑपरेटरों को कुछ हिस्सों में मोबाइल सेवाएं सस्पेंड करने को कहा था। संबंधित इलाकों में सभी तरह की मोबाइल सेवाओं यानी मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और वॉइस कॉल सर्विस को सस्पेंड कर दिया गया था। वहीं दिल्ली में 17 मेट्रो स्टेशनों को भी बंद कर दिया गया है।
गौरतलब है दिल्ली में आज नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ तकरीबन एक ही वक्त में दो अलग-अलग प्रोटेस्ट मार्च निकाले गए। पहला प्रोटेस्ट मार्च छात्रों और कुछ सोशल ऐक्टिविस्टों की तरफ से लाल किला आईटीओ के शताब्दी पार्क तक निकाला गया। दूसरा मार्च लेफ्ट पार्टियों से जुड़े छात्र संगठनों की तरफ से मंडी हाउस से पार्लियामेंट स्ट्रीट तक निकाला गया।
No comments found. Be a first comment here!