नई दिल्ली, 07 सितम्बर, (वीएनआई) जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के छात्र संघ चुनाव के नतीजे जारी करने पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। वहीं मामले की सुनवाई 17 सितंबर तक के लिए टाल दी है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले में अगले आदेश तक जेएनयू छात्र संघ के चुनाव जारी न किए जाएं। जस्टिस संजीव कुमार सचदेवा ने मामले की सुनवाई करते हुए जेएनयू प्रशासन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। वहीं जेएनयू प्रशासन ने कोर्ट में ही नोटिस स्वीकार कर लिया। इस याचिका में चुनाव समिति को पार्टी बनाने का निर्देश दिया गया है।
गौरतलब है दो छात्रों ने दिल्ली हाईकोर्ट में अपनी याचिका करते हुए कहा है कि जेएनयूएसयू चुनाव समिति ने बिना किसी कारण का हवाला देते हुए उनके नामांकन को खारिज कर दिया। जेएनयू में 9 हज़ार छात्र अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव पद के साथ स्कूलों में 41 काउंसिलर को चुनने के लिए मतदान किया।
No comments found. Be a first comment here!