मुंबई, 8 मई । देश के सबसे बड़े आवास ऋण प्रदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने आवास ऋण की दरों में 25 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की है, जिससे यह 8.60 फीसदी से घटकर 8.35 फीसदी सालाना हो गई है जो मंगलवार से प्रभावी होगी।
सरकारी ऋणदाता ने यहां सोमवार को एक बयान में कहा, "भारत के सबसे बड़े आवास ऋण प्रदाता ने किफायती रिहाइश को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी छलांग लगाई है। एसबीआई आवास ऋण के लिए आधार अंकों में 25 अंक की कटौती की घोषणा करती है, जिससे यह 8.35 फीसदी सालाना की ब्याज दर पर उपलब्ध होगा। इसके साथ एसबीआई बाजार में सबसे कम ब्याज पर आवास ऋण मुहैया करानेवाली ऋणदाता बन गई है।"
बयान में कहा गया, "नई दरें 9 मई से प्रभावी होंगी।"
इसमें कहा गया कि यह दरें 30 लाख रुपये तक के आवास ऋण के लिए हैं, हालांकि 30 लाख रुपये से अधिक के आवास ऋण की दरें भी घटाई गई है।
नेशनल बैंकिंग ग्रुप एसबीआई के प्रबंधन निदेशक रजनीश कुमार ने कहा, "हमने हाल ही में आवास ऋण लेने के लिए पूछताछ में भारी वृद्धि देखी है और दरों में कटौती से लाखों घर खरीदारों को मदद मिलेगी।"--आईएएनएस