नई दिल्ली, 28 फरवरी, (वीएनआई) देश की राजधानी में कोरोना संक्रमण के रोजाना के मामले में गिरावट के बीच आज से दिल्ली में सभी प्रतिबंध ख़त्म हो गए है। साथ ही आज से नाइट कर्फ्यू हट गया है। लेकिन सरकार ने मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य कर रखा है।
दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज से नाइट कर्फ्यू खत्म हो जाएगा, रेस्तरां, मूवी थिएटर और बार में 50% बैठने की इजाजत होगी। मास्क नहीं पहनने पर जुर्माने को 2,000 रुपये से घटाकर 500 रुपये कर दिया गया है। वहीं 01 अप्रैल 2022 से स्कूलों के लिए कोई ऑनलाइन कक्षाएं नहीं होंगी। अधिकारियों ने आगे कहा कि कक्षा 9 और कक्षा 11 तक के छात्रों के लिए केवल 31 मार्च तक पढ़ने के लिए ऑनलाइन कक्षाएं दी जाएगी, उसके बाद माता-पिता की सहमति का भी पालन नहीं किया जाएगा। इससे पहले दिल्ली सरकार ने बीते शनिवार को कहा था कि राष्ट्रीय राजधानी में निजी कार में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अब मास्क पहनना अनिवार्य नहीं होगा, भले ही कार में एक से अधिक व्यक्ति हों। गौरतलब है दिल्ली में दिसंबर में कोरोना प्रतिबंध लगाए गए थे क्योंकि ओमिक्रॉ और कोरोना संक्रमण के केस बढ़ गए थे।
No comments found. Be a first comment here!