नई दिल्ली, 05 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट परिसर में 2 नवंबर को पुलिस और वकीलों के बीच हुए टकराव को लेकर आज पुलिसकर्मियों ने पुलिस मुख्यालय के बाहर एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया।
पुलिस के जवानों ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर मुख्यालय के बाहर वकीलों की कथित मारपीट का विरोध करते हुए मामले में न्याय और सुरक्षा की मांग की। विरोध-प्रदर्शन में पुलिस कांस्टेबल से लेकर इंस्पेक्टर तक शामिल हुए और विवाद के वक्त बैकअप ना भेजने को लेकर अपनी नाराजगी जताई। पुलिसकर्मियों ने अफसरों पर उनका साथ ना देने का भी आरोप लगाया। वहीं विरोध-प्रदर्शन कर रहे पुलिसकर्मियों के बीच पहुंचे ईस्ट दिल्ली के डीसीपी ने आश्वासन दिया कि वो मामले को ऊपर तक लेकर जाएंगे। डीसीपी ने विरोध-प्रदर्शन करने वाले पुलिसकर्मियों से अपील की, कि उनकी बात सुनी जाएगी लेकिन वो तत्काल अपने काम पर लौटें। जबकि मामले
को लेकर गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस से जानकारी मांगी है।
No comments found. Be a first comment here!