नई दिल्ली, 08 जनवरी, (वीएनआई) देश का आम बजट पेश करने में तीन सप्ताह पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बजट 2020 को लेकर जनता की राय मांगी है।
गौरतलब है 5 जनवरी को MyGov हैंडल से बजट को लेकर ट्वीट कर किसान की हालत और शिक्षा में सुधार के संबंध में सुझाव मांगे गए थे। जिसे प्रधानमंत्री आज सुबह रिट्वीट कर लिखा है कि बजट देश की 130 करोड़ आबादी की आकांक्षा होती है और यह देश को विकास को ओर ले जाना वाला होता है। मैं देश की जनता को आमंत्रित करता हूं कि वे बजट के लिए अपने सुझाव MyGov पर दें। वहीं एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।
No comments found. Be a first comment here!