नई दिल्ली, 25 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलो के बीच भारत में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24506 हो गई है।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज सुबह बताया कि देश में बीते 24 घंटों के भीतर कोरोना वायरस के 1429 नए मामले सामने आए हैं और 57 लोगों की मौत हुई है। वहीँ मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 24,506 हो गई है। जिसमे 18,668 सक्रिय मामले हैं, वहीँ 5,063 लोग ठीक हैं और कुल 775 मौतें हुई हैं
इसके आलावा देश में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात और मध्य प्रदेश से सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 6,817 है, इसमें डिस्चार्ज हो चुके 840 मामले शामिल हैं। वहीं कुल 301 लोगों की मौत हुई है। जिसमे अकेले मुंबई में ही 357 नए मामले सामने आए हैं और 11 मौतें हुई हैं, जिसमें जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 4589 और मौतों की संख्या 179 हो गई है। दिल्ली की बात करे तो दिल्ली में कोविड-19 के 138 नए मामले सामने आए और 3 मौतें हुई हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 2514 और मरने वालों की संख्या 53 हो गई है। वहीँ गुजरात में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2815 और मौतों की कुल संख्या 127 हो गई है। जबकि मध्य प्रदेश में कोविड-19 के 1852 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 92 लोगों की जान गई है ।
No comments found. Be a first comment here!