नई दिल्ली, 22 मई, (वीएनआई) दिल्ली-एनसीआर में बढ़ती गर्मी के बीच एक बार फिर से मौसम में परिवर्तन हो सकता है, आज दिल्ली में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आज दिल्ली एनसीआर और इसके आस-पास के इलाकों में आसमानी बादल छाए रहेंगे साथ ही हल्के फुल्की बारिश की फुहारें भी पड़ने का अनुमान है, विभाग ने कहा कि आज दिन में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रहने के आसार हैं, यही नहीं राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर के शहरों नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, इससे संबंधित इलाकों में तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 22 और 23 मई को तेज हवाएं चलने और गरज के साथ बारिश होने की आशंका व्यक्त करते हुए 'येलो अलर्ट' जारी किया है, जिसक मतलब होता है कि अगले कुछ दिनों में मौसम बेहद खराब हो सकता है।
No comments found. Be a first comment here!