नई दिल्ली, 04 नवंबर, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली में यमुना नदी पर बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन से पहले ही आप और बीजेपी के बीच हंगामा हो गया। दोनों पार्टियों के बीच उद्घाटन से पहले य लेने की होड़ लगी है।
गौरतलब है स्थानीय भाजपा सांसद मनोज तिवारी 'बिना निमंत्रण' के वहां पहुंच गए। वहीं उद्घाटन स्थल पर धक्कामुक्की भी देखने को मिली। तिवारी के समर्थकों और आप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने स्थिति को संभालने का काम किया। हालांकि तिवारी का कहना है कि उन्हें उद्घाटन समारोह के लिए न्योता मिला है। हंगामे के बाद मनोज तिवारी ने कहा, पुलिस के जिन लोगों ने मुझसे धक्का-मुक्की की है, उनकी पहचान हो गई है। मैं इन सबको पहचान चुका हूं और 4 दिन में इनको बताऊंगा कि पुलिस क्या होती है। मनोज तिवारी जहां आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस पर धक्कामुक्की और बदसलूकी का आरोप लगाया है, वहीं आप पार्टी ने तिवारी और उनके समर्थकों पर मारपीट और हुड़दंग का आरोप लगाया है।
No comments found. Be a first comment here!