नई दिल्ली, 08 नवंबर, (वीएनआई) अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने से पहले सीजेआई रंजन गोगोई ने यूपी के चीफ सेक्रेटरी और यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह को बुलाया है।
सीजेआई ने राज्य के दोनों आला अधिकारियों का बुलाया है, जिनसे वे सुरक्षा संबंधित तैयारियों की जानकारी लेंगे। अयोध्या मामले में शीर्ष अदालत का फैसला आने की जल्द आने की उम्मीद जताई जा रही है। इसे देखते हुए सभी राज्यों की सरकारों ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी है। गौरतलब है अयोध्या को किले में तब्दील कर दिया गया है। वहीं अयोध्या पर आने वाले फैसले से पहले, हर तरह से सतर्कता बरती जा रही है। आरपीएफ की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। 78 रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अयोध्या में पैरा मिलिट्री की कई कंपनियां तैनात की गई हैं।
No comments found. Be a first comment here!