नई दिल्ली, 22 मार्च, (वीएनआई) देशभर में कोरोना महामारी के बढ़ते मामले देखते हुए केंद्र सरकार ने आज कोरोना प्रभावित 75 जिलों को 31 मार्च तक के लिए लॉकडाउन करने का फैसला किया है।
कैबिनेट सचिव द्वारा आज जारी आदेश में बताया कि पाबंदी उन 75 जिलों में लगाई गई है जहां पर कोरोना पॉजेटिव मामले सामने आए हैं। 31 मार्च तक अब गैर जरूरी यातायात पर अब 31 मार्च तक के पाबंदी लगा दी गई है। इस दौरान कोई भी ट्रेन नहीं चलेगी। साथ ही मेट्रो का परिचालन भी सीमित होगा। वहीं इस दौरान सिर्फ जरूरी सेवाएं मिलेंगी। रेल सर्विस, मेट्रो सर्विस और बस सर्विस इस दौरान बंद रहेगी। हालाँकि दिल्ली मेट्रो ने ने बताया कि 31 तक दिल्ली मेट्रो पूरी तरह बंद रहेगी। इसके आलावा आदेश के अनुसार हॉस्टल में पढ़ रहे बच्चे जिनमें विदेशी भी शामिल हैं वे घबराएं नहीं, जहां हैं वहीं रहे और बताए गए निर्देशों का पालन करें।
No comments found. Be a first comment here!