नई दिल्ली, 21 मार्च, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारा रविवार को मार्च को जनता कर्फ्यू के आह्वाहन के दौरान केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को शाम 5 बजे सायरन बजाने का निर्देश दिया है।
केंद्रीय गृह सचिव ने इसी क्रम में सभी राज्यों के मुख्य सचिव को एक पत्र लिखा जिसमें, शहरी स्थानीय निकाय, पंचायती राज संस्थान, अग्निशमन सेवा, पुलिस सेवा, नागरिक सुरक्षा और औद्योगिक प्रतिष्ठानों को सभी नागरिकों को सूचित करने के लिए 22 मार्च को शाम 5 बजे सायरन बजाने की सलाह दी गई है।
गौरतलब है रविवार को जनता कर्फ्यू सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 14 घंटे तक रहेगा। इस दौरान लोगो को सड़कों और सार्वजनिक स्थानों से दूर रहने के लिए कहा गया है। साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने कल शाम 5 बजे लोगों से ताली और थाली बजाकर कोरोना वायरस के खतरे के बीच जनसेवा में लगे कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने की अपील की है। वहीँ प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में देश की जनता से कहा था कि मुझे आपका आने वाला कुछ समय चाहिए। मोदी ने कहा कि भारत ने अब तक कोरोना का डट कर सामना किया है।
No comments found. Be a first comment here!