नई दिल्ली, 13 जुलाई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना संकट के बीच लम्बे समय से प्रभावित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कक्षा 12वीं के रिजल्ट को आज घोषित कर दिया गया है।
एक जानकारी के अनुसार जो भी छात्र सीबीएसई की कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वहीं छात्रों को अपना रोल नंबर, स्कूल सेंटर नंबर और एडिमट कार्ड आईडी रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरत पड़ेगी।
गौरतलब है सीबीएसई के 12वीं की परीक्षा में इस बार कुल पास प्रतिशत 88.78 फीसदी है। वहीं इस साल की 12वीं की परीक्षा में 92.15 फीसदी छात्राएं और 86.19 फीसदी छात्र पास हुए हैं। जबकि इस साल 16043 विदेशी छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिनमें से 15122 छात्र पास हुए हैं।