कोलकाता, 26 सितम्बर, (वीएनआई) नारदा स्टिंग केस में सीनियर आइपीएस अफसर एसएमएच मिर्जा को सीबीआई ने आज गिरफ्तार किया है।
मिर्जा को गिरफ्तारी के बाद सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया है। वहीँ सीबीआई नारद कांड में मिर्जा की भूमिका को लेकर उनसे पूछताछ करना चाहती है।गौरतलब है नारदा टेप में तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं और आईपीएस अधिकारियों को एक स्टिंग ऑपरेशन में कथित कारोबारी को लाभ पहुंचाने के बदले में उससे रुपये लेते दिखाया गया है। मिर्जा भी स्टिंग आपरेशन में कथित तौर पर रिश्वत लेते दिखे थे। एसएमएच मिर्जा उस समय वर्द्धमान जिले के पुलिस अधीक्षक थे।
No comments found. Be a first comment here!