नई दिल्ली, 11 फरवरी, (वीएनआई) नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने राफेल डील में कथित घोटाले और गड़बड़ी के कांग्रेस पार्टी के आरोपों के बीच अपनी रिपोर्ट आज राष्ट्रपति को भेज दी है।
कैग ने आज राफेल डील पर तैयार अपनी रिपोर्ट को आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति भवन भेजा है। सूत्रों के अनुसार सरकार मंगलवार को ही कैग रिपोर्ट संसद में रखेगी। गौरतलब है कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां राफेल डील को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर हैं। गौरतलब है कैग अपनी रिपोर्ट की एक कॉपी राष्ट्रपति के पास और दूसरी कॉपी वित्त मंत्रालय के पास भेजते हैं। वहीं कैग ने राफेल पर 12 चैप्टर लंबी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है। कुछ हफ्ते पहले ही रक्षा मंत्रालय ने राफेल पर विस्तृत जवाब और संबंधित रिपोर्ट कैग को सौंपी थी, जिसमें खरीद प्रक्रिया की अहम जानकारी के साथ 36 राफेल की कीमतें भी बताई गईं थीं।
No comments found. Be a first comment here!