श्रीनगर, 05 नवंबर, (वीएनआई) सीमा सुरक्षा बल द्वारा जम्मू और कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक सुरंग जैसी संरचना का खुलासा किया गया है। वहीं इलाके को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है।
बीएसएफ के जवानों ने शक जताते हुए बताया है कि यह घुसपैठियों के आने जाने के के लिए ये सुरंग खोदी गई थी। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि मामले की जांच में अभी हमे लगे हैं, कुछ भी पुष्टी के साथ नहीं कहा जा सकता है।
गौरतलब है जीरो लाइन के साथ सटी जमीन के पास सुरंग मिलने की सूचना से हड़कंप मच गया। जिस जगह पर सुरंग मिली है, वहां किसान धान की कटाई कर रहे थे।