नई दिल्ली, 17 अगस्त, (वीएनआई) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार आज शाम को 4 बजे शांतिवन के पास राष्ट्रीय स्मृति स्थल पर किया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा में राष्ट्रपति, उप राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित भारी संख्या में वीवीआईपी लोग शामिल होंगे।
अटल बिहारी वाजपेयी के पार्थिव शरीर को कल शाम से उनके आवास पर रखा हुआ है, जहां उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए देशभर के नेताओं का तांता लगा हुआ है। आज सुबह 9 बजे वाजपेयी का पार्थिव शरीर दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में लाया गया, जिसके बाद करीब 1.30 बजे अतिंम यात्रा रवाना होगी, जो दीन दयाल उपाध्याय मार्ग से होते हुये आईटीओ रेड लाइट से होकर राजघाट पहुचेंगी। इस दौरान दिल्ली के लगभग सभी सड़कों को जनरल पब्लिक के लिए बंद कर दिया जाएगा। वाजेपीयी की अंतिम यात्रा के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम होंगे।
वहीं एक अफसर ने बताया कि वाजपेयी की अंतिम यात्रा में प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति सहित कई केंद्रीय मंत्रियों सहित भारी संख्या में वीवीआईपी लोग शामिल होंगे। इसलिए सुरक्षा एजेंसियां भी स्मृति स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गई हैं। गौरतलब है पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का आज 93 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुरुवार शाम 05.05 बजे दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली। गौरतलब है कि पिछले कही सप्ताहों से वह एम्स में भर्ती थे।
No comments found. Be a first comment here!