नई दिल्ली, 11 मई, (वीएनआई) बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजस्थान के अलवर में विवाहिता से हुए गैंगरेप की घटना में पुलिस के रवैये को लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट कार्रवाई करे।
उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि अलवर गैंगरेप मामले में दोषियों को फांसी की सजा दी जानी चाहिए। उन्होंने अलवर गैंगरेप को लेकर कांग्रेस सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, 'सुप्रीम कोर्ट को राज्य की कांग्रेस सरकार, पुलिस और प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। यह मामला सिर्फ दलितों का ही नहीं बल्कि सभी महिलाओं से जुड़ा है। गौरतलब है कि राजस्थान को शर्मसार करने वाले विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में अब तक पांच मुख्य आरोपियों में से चार को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। साथ ही अलवर गैंगरेप का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करवाने के आरोपी को भी पकड़ लिया गया है।
No comments found. Be a first comment here!