गुरदासपुर, 04 सितम्बर, (वीएनआई) पंजाब के गुरदासपुर के बाटला में एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग में 10 लोगों के मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है।
एक जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि, धमाका इतना तेज था कि, पूरी इमारत धवस्त हो गई। हालांकि अभी इस हादसे में मारे गए लोगों के बारे में प्रशासन की ओर से पुष्टि नहीं की गई है। वहीं इस विस्फोट के कारणों का अभी ठीक से पता नहीं चल सका है।
No comments found. Be a first comment here!