नई दिल्ली, 05 सितम्बर, (वीएनआई) गुरुग्राम में असम की महिला के साथ गुरुग्राम पुलिस स्टेशन में कपड़े उतारकर उसे जेल के भीतर पीटे जाने का अमानवीय बर्ताव सामने आया है।
एक जानकारी के अनुसार गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर ने घटना सामने आने के बाद इस मामले की विभागीय जांच का आदेश दिया है। डीएलएफ फेज 1 स्टेशन हाउस ऑफिसर को विभागीय जांच का जिम्मा दिया गया है। गौरतलब है 30 वर्षीय असम की महिला जोकि गुरुग्राम के डीएलएफ फेज 1 इलाके में घर में काम करती थी उसे मंगलवार को पुलिस चोरी के आरोप में पुलिस स्टेशन लेकर गई थी। जिस घर में महिला काम करती थी, वहां रहने वाली महिला ने असम की महिला पर चोरी का आरोप लगाया था।
No comments found. Be a first comment here!